अगस्ता: इस साल मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट में कोई भारतीय खिलाड़ी शिरकत नहीं कर रहा है, लेकिन कुछ एशियाई खिलाड़ी ऐसे हैं जो इस टूर्नामेंट की खिताब की रेस में हैं. कोरिया के सुंगजाए इम और जापान के हिडेकी मातसुमाया दूसरे राउंड के बाद आठ अंडर 136 का स्कोर कर संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर हैं. यह दोनों पहले नंबर पर काबिज खिलाड़ियों से एक शॉट पीछे हैं.
22 साल के इम ने आगस्ता नेशनल ने दिन की शुरुआत में पहले राउंड के 10 होल पूरे किए और छह अंडर 66 का स्कोर किया. इसके बाद उन्होंने दूसरे राउंड में 70 का स्कोर किया.
कम उजाले के कारण जब दूसरे दिन का खेल स्थगित किया गया, तब मातसुयामा का स्कोर आठ अंडर है और उन्होंने सिर्फ 15 होल ही खेले हैं. वहीं चीनी ताइपे सी.टी. पैन ने भी दूसरे दिन 15 होल ही खेले और सात अंडर का स्कोर किया.