जयपुर : प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के 100वें मैच में सवाई मानसिंह स्टेडियम में मेजबान जयपुर पिंक पैंथर्स और गुजरात फॉर्च्यूनजाएंटस के बीच मुकाबला 28-28 से टाई रहा.
प्रो कबड्डी के इतिहास में जयपुर और गुजरात के बीच ये पहला टाई मुकाबला है. इस मैच में जयपुर के डिफेंडर विशाल ने हाई-5 करते हुए 9 टैकल पॉइंट्स लिए तो दीपक हुड्डा ने चार अंक हासिल किए.
PKL -7 : जयपुर और गुजरात के बीच मैच 28-28 से रहा ड्रॉ - PKL. PRO KABDADDI LEAGUE
प्रो कबड्डी लीग में जयपुर पिंक पैंथर्स और गुजरात फॉर्च्यूनजाएंटस के बीच मुकाबला 28-28 से टाई हो गया है. अंक तालिका में गुजरात की टीम 10वें जबकि जयपुर की टीम सातवें स्थान पर है.
PKL
ये भी पढ़े- PKL-7: यूपी योद्धा ने तमिल थलाइवाज को 42-22 से हराया
आखिरी चार मिनटों में मुकाबला काफी रोमांचक रहा और ये कहना मुश्किल था कि नतीजा किसके पक्ष में जाएगा. अंतिम समय में जयपुर टीम एक अंक से आगे थी, लेकिन गुजरात ने फिर से एक अंक लेकर मैच 28-28 से टाई करा दिया.
प्रो कबड्डी लीग के इस सीजन की अंक तालिका में गुजरात की टीम 10वें जबकि जयपुर की टीम सातवें स्थान पर है.
Last Updated : Oct 1, 2019, 1:13 PM IST