दिल्ली

delhi

By

Published : Mar 4, 2021, 6:30 AM IST

ETV Bharat / sports

मैरीकॉम स्पेनिश मुक्केबाजी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची, पदक पक्का

मैरीकॉम ने इटली की जियोर्डाना सोरेंतिनो को बंटे हुए फैसले पर हराया. अब वो अमेरिका की वर्जिनिया फुश से खेलेगी.

मैरीकॉम
मैरीकॉम

नई दिल्ली :पिछले साल ओलंपिक के लिए क्वॉलीफाई करने के बाद पहली बार रिंग में उतरी छह बार की विश्व चैम्पियन एमसी मैरीकॉम (51 किलो) ने स्पेन के कास्टेलानो में चल रहे बोक्साम इंटरनेशनल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक पक्का कर लिया.

मैरीकॉम ने इटली की जियोर्डाना सोरेंतिनो को बंटे हुए फैसले पर हराया. अब वो अमेरिका की वर्जिनिया फुश से खेलेगी.

इससे पहले ओलंपिक के लिए क्वॉलीफाई कर चुके भारतीय मुक्केबाज मनीष कौशिक (63 किग्रा) ने क्वॉर्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया.

विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता मनीष ने मंगलवार की रात को स्पेन के अमारी राडुआने को 5-0 से शिकस्त देकर अंतिम आठ में जगह बनाई जिसमें उनका सामना कजाखस्तान के सुफीयुलिन जाकिर से होगा जो दो बार के एशियाई रजत पदकधारी हैं.

यह भी पढ़ें- टेटे : WTT कंटेंडर दोहा में शरत की विजयी शुरुआत, साथियान बाहर

राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता कौशिक जोर्डन में एशियाई क्वॉलीफायर में ओलंपिक के लिए क्वॉलीफाई करने के एक साल बाद रिंग में वापसी कर रहे हैं. वो घुटने की चोट से परेशान थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details