दिल्ली

delhi

ओलंपिक क्वालीफायर ट्रायल्स में शनिवार को होगा मैरी-निखत का मुकाबला

By

Published : Dec 27, 2019, 8:19 PM IST

Updated : Dec 27, 2019, 11:57 PM IST

टोक्यो ओलंपिक क्वालीफायर के लिए शुक्रवार को एमसी मैरी कॉम और निखत जरीन आमने-सामने होंगी. दोंनो खिलाड़ियों ने ट्रायल्स के अपने पहले दौर के मुकाबले जीतकर एक दूसरे के साथ होने वाला मुकाबला सुनिश्चित किया.

Mary-Nikhat
Mary-Nikhat

नई दिल्ली:एमसी मैरी कॉम और निखत जरीन ने शुक्रवार को ओलंपिक क्वालीफायर ट्रायल्स के अपने-अपने पहले दौर के मुकाबले जीत लिए. अब टोक्यो ओलंपिक क्वालीफायर में देश के लिए कौन खेलेगा, इसका फैसला शनिवार को होगा. मैरी कॉम और निखत जरीन 51 किग्रा वर्ग में शनिवार को आमने-सामने होंगी. ये मुकाबला काफी चिर प्रतीक्षित है क्योंकि इसके लिए निखत काफी लम्बे समय से लड़ाई लड़ रही थीं.

पहले राउंड के क्वालीफायर मुकाबले में निखत ने मौजूदा राष्ट्रीय चैम्पियन ज्योति गुलिया को हराया तो मैरी कॉम ने रितु ग्रेवाल को हराया. इसी के साथ मैरी और निखत ने एक दूसरे के साथ होने वाला मुकाबला सुनिश्चित किया.

देखिए वीडियो

निखत ने नवम्बर में हुई विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के बाद मैरी कॉम के साथ ट्रायल की मांग की थी लेकिन भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने ये कहते हुए उनकी मांग को नकार दिया था कि विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण, रजत और कांस्य जीतने वाली खिलाड़ियों को ट्रॉयल्स नहीं देना होगा.

हालांकि बीएफआई ने इससे पहले कहा था कि जो खिलाड़ी विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण और रजत जीतेंगे, केवल उनका ट्रायल नहीं होगा लेकिन बाद में उसने कांस्य जीतने वालों का नाम भी जोड़ते हुए मैरी को ट्रायल्स से मुक्त कर दिया था.

निखत जरीन

इसके कुछ दिनों के बाद बीएफआई ने हालांकि एक बयान जारी कर पहले वाले अपने फैसले को लागू करने का फैसला किया और ट्रायल्स के लिए तारीख निर्धारित की. 51 किग्रा में चार खिलाड़ियों का नाम आया, जिसमें मैरी भी शामिल हैं.

इससे निखत को मैरी को हराकर ओलंपिक क्वालीफायर में जाने का मौका मिल गया. इसके लिए उन्हें हालांकि अपने पहले दौर का मुकाबला जीतना था. निखत ने तो पहले दौर का मुकाबला जीत लिया और मैरी भी विजयी रहीं. अब फरवरी 2020 में होने वाले क्वालीफायर में कौन जाएगा, इसका फैसला शनिवार को इन दोनों के बीच होने वाले दूसरे दौर के मुकाबले के बाद हो जाएगा.

एमसी मैरी कॉम

दूसरे वेट कटेगरी से कौन सी मुक्केबाज ओलंपिक क्वालीफायर के लिए जाएंगी, इसका फैसला भी शनिवार को हो जाएगा. जहां तक पुरुष क्वालीफायर की बात है तो इसका आयोजन रविवार को कर्नाटक के बेलारी में होगा.

Last Updated : Dec 27, 2019, 11:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details