दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोविड-19 : मैरी कॉम ने दिया फिट रहने का संदेश - कोरोनावायरस

मैरी कॉम ने सोशल मीडिया पर लोगों से अपील की है कि सभी लोग फिट रहने की कोशिश करें.

Mary kom
Mary kom

By

Published : Apr 28, 2020, 9:57 AM IST

नई दिल्ली: छह बार की विश्व चैम्पियन महिला मुक्केबाज मैरी कॉम ने सोशल मीडिया पर अपना फिटनेस मंत्र साझा किया है ताकि वह कोविड-19 के समय में लोगों को फिट रहने के लिए प्रेरित कर सकें.

गौरतलब है कि कोरोनावायरस के कारण इस समय सभी लोग घरों में ही हैं और ऐसे में मैरी कॉम ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग फिट रहने की कोशिश करें.

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "वर्क आउट करें, अच्छा खाएं, धैर्य रखें. आपका शरीर आपको पुरस्कार देगा."

अगर स्थिति सामान्य होती तो मैरी कॉम इस समय टोक्यो ओलम्पिक की तैयारी कर रही होतीं. कोरोनावायरस के कारण हालांकि ओलम्पिक खेलों को भी एक साल के लिए टाल दिया गया है.

छह बार की विश्व चैम्पियन मैरी कॉम

पूरे विश्व में कोरोनावायरस का कहर देखने को मिल रहा है. भारत में भी इसका प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है . देश में इस महामारी की वजह से अब तक 939 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 29,000 से अधिक लोगों की इस वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

इसी वजह से ही पूरे भारत में लॉकडाउन लगा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details