अगर मैं ओलिंपिक में देश के लिए गोल्ड मेडल नहीं लाई तो कौन लाएगा : मैरी कॉम - ओलिंपिक
मैरी ने कहा, 'मैं अपनी वेट कैटगरी बदलती रहती हूं क्योंकि अगर मैं ओलिंपिक कैटेगरी में नहीं रहूंगी तो देश के लिए गोल्ड मेडल कौन जीतेगा. मेरे जैसे अलग तरह का बॉक्सर नहीं है, और मुझ जैसा बनने में उन लोगों को बहुत समय लगेगा.'
Mary Kom
नई दिल्ली : छह बार की वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर मैरी कॉम ने एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में कहा कि अगर वो देश के लिए ओलंपिक मेडल नहीं लाएंगी तो कौन लाएगा.
मैरी ने कहा, 'मैं अपनी वेट कैटगरी बदलती रहती हूं क्योंकि अगर मैं ओलिंपिक कैटेगरी में नहीं रहूंगी तो देश के लिए गोल्ड मेडल कौन जीतेगा. मेरे जैसे अलग तरह का बॉक्सर नहीं है, और मुझ जैसा बनने में उन लोगों को बहुत समय लगेगा.'