दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चेक मोटो जीपी: मार्क मारक्वेज ने पोल पोजीशन हासिल कर रचा इतिहास, देखिए Video - चेक गणराज्य

चेक मोटो जीपी में मार्क मारक्वेज ने रेपसोल होंडा टीम के लिए खेलते हुए अपना 58वां पोल पोजीशन हासिल किया.

चेक मोटो जीपी

By

Published : Aug 4, 2019, 3:08 PM IST

बर्नो (चेक गणराज्य): रेपसोल होंडा टीम के स्पेनिश चालक मार्क मारक्वेज ने चेक मोटो जीपी में पोल पोजीशन हासिल किया है. ये मारक्वेज का रिकार्ड 58वां पोल पोजीशन है.

मारक्वेज ने 5403 मीटर के बर्नो सर्किट का एक चक्कर सबसे तेजी से 2.75 मिनट में पूरा किया. ये उनके करियर का 86वां पोल पोजीशन है.

चेक मोटो जीपी

मारक्वेज ने सबसे अधिक पोल पोजीशन के मामले में ऑस्ट्रेलिया के मिक डूहन की बराबरी कर ली है.

चेक मोटो जीपी की मुख्य रेस रविवार को होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details