दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जेरेज में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मारक्वेज के हाथों की हुई सर्जरी

मारक्वेज की होंडा टीम ने एक बयान में कहा, "उनका लक्ष्य जितना जल्दी संभव हो सके 2020 विश्व चैंपियनशिप में लौटना है."

Motor sports
Motor sports

By

Published : Jul 22, 2020, 5:01 PM IST

बार्सिलोना: होंडा टीम के चालक और मोटोजीपी विश्व चैंपियन मार्क मारक्वेज के दाएं हाथ की सफल सर्जरी हुई है. मारक्वेज हाल ही में स्पेन के जेरेज ट्रैक पर सीजन के पहले रेस के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उनके हाथ में फ्रैक्चर हो गया था. आठ बार के विश्व चैंपियन को लेकर अभी तक ये तय नहीं हुआ है कि वो कब लौटेंगे क्योंकि उन्हें अगले कई दिनों तक बार्सिलोना के अस्पताल में ही रहने को कहा गया है.

मार्क मारक्वेज

मारक्वेज की होंडा टीम ने एक बयान में कहा, "उनका लक्ष्य जितना जल्दी संभव हो सके 2020 विश्व चैंपियनशिप में लौटना है."

गौरतलब है कि जेरेज ट्रैक पर 19 जुलाई को स्पेनिश ग्रां प्री के दौरान एक भयानाक हादासा हो गया, जिसमें मारक्वेज टर्न 3 पर मुड़ते समय गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उनके दाएं हाथ में फ्रैक्च र हो गया था.

मारक्वेज ने 2013 के बाद से केवल एक खिताब गंवाया है और उन्होंने 56 जीत और 95 पोडियम हासिल किया है. 2019 में प्रीमियर क्लास के इतिहास में उन्होंने सबसे ज्यादा स्कोर किया था.

आपको बता दें कि मौजूदा चैंपियन मार्क मारक्वेज (रेप्सोल होंडा टीम) ने कहा है कि शनिवार से शुरू होने वाली स्पेनिश ग्रां प्री से पहले ट्रैक पर वापसी करना उनके लिए शानदार है. होंडा टीम के चालक मारक्वेज को शनिवार से जेरेज सर्किट पर शुरू होने जा रहे 2020 के संशोधित सीजन में मोटो जीपी खिताब का दावेदार माना जा रहा है.

मारक्वेज ने 2013 के बाद से केवल एक खिताब गंवाया है और उन्होंने 56 जीत और 95 पोडियम हासिल किया है. 2019 में प्रीमियर क्लास के इतिहास में उन्होंने सबसे ज्यादा स्कोर किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details