दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

निशानेबाजी : मनु भाकेर ने ली 'हैट्रिक', जीते तीन गोल्ड मेडल - निशानेबाज मनु भाकेर

दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से भाग ले रही मनु भाकेर ने 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल, 10 मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. इस तरह उनके नाम कुल तीन स्वर्ण पदक हो गए.

manu

By

Published : Nov 15, 2019, 9:53 PM IST

नई दिल्ली :युवा निशानेबाज मनु भाकेर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां डॉ.करणी सिंह शूटिंग रेंज में हुए ऑल इंडिया इंटरयूनिवर्सिटी चैम्पियनशिप में तीन स्वर्ण पदक जीते. हाल ही में कतर के दोहा में हुए 14वें एशियाई चैम्पियनशिप में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम करने वाली मनु ने तीन विभिन्न स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक अपने नाम किए.

दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से भाग ले रही मनु ने दमदार प्रदर्शन करते हुए महिलाओं की 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल, 10 मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता.

हालांकि, मिश्रित टीम में उन्हें स्वर्ण हासिल नहीं हुआ. वह इस स्पर्धा में दूसरे पायदान पर रही और उन्हें रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा.

यह भी पढ़ें- मुंबई इंडियंस से युवराज सिंह की हुई छुट्टी, क्या खत्म हो गया IPL करियर?

17 साल की निशानेबाज ने इस साल मई में जर्मनी के म्युनिख में हुए विश्व कप निशानेबाजी टूर्नामेंट में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहते हुए टोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details