नई दिल्लीः मनु भाकर (Manu Bhaker) और सरबजोत सिंह (Sarabjot Singh) ने मध्य प्रदेश के भोपाल में चल रही 65वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप (National Shooting Championship) में गोल्ड मेडल जीता है. दोनों की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम में जीत दर्ज की है. हरियाणा की इस जोड़ी ने गोल्ड मेडल मुकाबले में कर्नाटक की दिव्या टीएस और इमरोज को 16-4 से पराजित किया. मनु और सरबजोत क्वालीफिकेशन दौर में भी 575 अंक से शीर्ष पर रहे थे, जबकि कर्नाटक की जोड़ी ने 573 अंक जुटाये थे.
पंजाब और ओएनजीसी ने ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं, वहीं, उत्तर प्रदेश की अंजलि और सागर ने जूनियर मिश्रित टीम पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है. उन्होंने उत्तराखंड की यशस्वी और अभिनव को 18-16 से हराया. महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश के निशानेबाजों ने भी ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. भारतीय नौसेना के नीरज कुमार ने 625.8 अंक से पुरूषों की 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा जीती.