दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ISSF WC: मनु भाकर ने हासिल किया टोक्यो ओलंपिक का कोटा - टोक्यो ओलंपिक आईएसएसएफ विश्व कप में चौथा स्थान हासिल करने के साथ भारतीय युवा निशानेबाज मनु भाकर ने टोक्यो ओलंपिक का भी कोटा हासिल कर लिया है. म्यूनिख (जर्मनी): भारतीय युवा निशानेबाज मनु भाकर ने साल के तीसरे अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप में बुधवार को महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहकर टोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल कर लिया. 17 साल की भाकर ने 201.0 का स्कोर किया और वो चौथे स्थान पर रहीं. हालांकि वो कांस्य पदक जीतने से चूक गईं

आईएसएसएफ विश्व कप में चौथा स्थान हासिल करने के साथ भारतीय युवा निशानेबाज मनु भाकर ने टोक्यो ओलंपिक का भी कोटा हासिल कर लिया है.

मनु भाकर

By

Published : May 29, 2019, 8:07 PM IST

म्यूनिख (जर्मनी): भारतीय युवा निशानेबाज मनु भाकर ने साल के तीसरे अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप में बुधवार को महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहकर टोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल कर लिया.

17 साल की भाकर ने 201.0 का स्कोर किया और वो चौथे स्थान पर रहीं. हालांकि वो कांस्य पदक जीतने से चूक गईं, लेकिन उन्होंने निशानेबाजी में देश को सातवां कोटा दिला दिया.

टोक्यो ओलंपिक

आपको बता दें महिलाओं की 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा में भारत का ये पहला कोटा है. भाकर क्वालीफिकेशन में तीसरे स्थान पर रही थीं.

उन्होंने 582 का स्कोर किया. वहीं कोरिया की मिनजुंग किम ने इस स्पर्धा का कांस्य पदक जीता.

Read more: प्रतिबंधित शतरंज खिलाड़ियों को रैंकिंग बहाली के लिए करना होगा इंतजार

गौरतलब है कि भाकर ने इस साल फरवरी में सौरभ चौधरी के साथ मिलकर आईएसएसएफ विश्व कप के 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details