हैदराबाद :भारत की युवा शूटर मनु भाकर ने आईएसएसएफ विश्व कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में नए जूनियर विश्व रिकॉर्ड स्कोर 244.7 के साथ गोल्ड मेडल जीता है.
शूटिंग विश्व कप में इस साल भारत का ये पहला गोल्ड मेडल है. इसी स्पर्धा में भारत की यशस्विनी देसवाल फाइनल राउंड में छठे स्थान पर रही.
इसी स्पर्धा में सर्बिया की जोराना अरुनोविक ने 241.9 के स्कोर के साथ रजत पदक जीता तो वहीं चीन की क्वायन वांग ने 221.8 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता.
ये भी पढ़े- Video : NBA के मैच में वीनस विलियम्स बनीं चीयरलीडर, किया धमाकेदार डांस
इससे पहले 17 वर्षीय निशानेबाज मनु ने दोहा में आयोजित एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल गेम में गोल्ड मेडल जीता था.
बता दें कि मनु पहले ही टोक्यो ओलंपिक 2020 का कोटा हासिल कर चुकी हैं.
साथ ही10 मीटर एयर पिस्टल पुरूष स्पर्धा में अभिषेक वर्मा और सौरभ चौधरी ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है. इस स्पर्धा में अभिषेक 588 अंकों के साथ टॉप पर रहे वहीं सौरभ 581 अंकों के साथ सातवें स्थान पर रहे.