दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ISSF WC: मनु और सौरभ की जोड़ी ने जीता स्वर्ण, भारत पदक तालिका में टॉप पर - सौरभ चौधरी

आईएसएसएफ विश्व कप में भारतीय जोड़ी मनु भाकेर और सौरभ चौधरी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीत लिया.

Manu and Saurabh

By

Published : May 30, 2019, 8:37 PM IST

म्यूनिख (जर्मनी): युवा निशानेबाज मनु भाकेर और सौरभ चौधरी की जोड़ी ने जारी साल के तीसरे अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप में गुरुवार को 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीत लिया.

मनु-सौरभ की जोड़ी ने फाइनल में यूक्रेन की ओलेना कोस्टेविक और ओलेह ओमेलचुक की जोड़ी को 17-9 हराकर स्वर्ण पदक जीता. भारत का इस विश्व कप में ये पांचवां स्वर्ण पदक है.

मनु भाकेर और सौरभ चौधरी

चीन की क्यान वांग और यि वांग मेंग ने पोलैंड की नतालिया क्रोल और जिमोन वोजित्याना की जोड़ी को 16-14 से हराकर कांस्य पदक जीता.

मनु-सौरभ का साल का ये तीसरा फाइनल था. भारतीय जोड़ी ने क्वालीफिकेशन में 586 अंकों के साथ टॉप किया था.

आपको बता दें मनु और सौरभ की जोड़ी का इस साल ये दूसरा स्वर्ण पदक है. दोनों ने इससे पहले फरवरी में आईएसएसएफ विश्व कप में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया था.

गौरतलब है कि भारत टूर्नामेंट में अभी भी पांच स्वर्ण और एक रजत पदक के साथ पदक तालिका में पहले नंबर पर कायम हैं. चीन दो स्वर्ण, दो रजत और पांच कांस्य पदक के साथ दूसरे जबकि रुस एक स्वर्ण और एक रजत पदक के साथ तीसरे नंबर पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details