दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में पहली बार खेल रही मंजू रानी ने जीता रजत - भारत

विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप के 48 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में एकातेरिना पाल्टसेवा ने मंजू रानी को 4-1 से हरा दिया.

भारत की मंजू रानी

By

Published : Oct 13, 2019, 2:34 PM IST

उलान उदे (रुस): भारत की मंजू रानी को विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में रविवार को हार का सामना करना पड़ा. रूस की एकातेरिना पाल्टसेवा ने पहली बार विश्व चैंपियनशिप में भाग ले रही छठी सीड मंजू को 48 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में 4-1 से पराजित किया.

दूसरी सीड पाल्टसेवा के खिलाफ मिली इस हार के बाद मंजू को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा. पांच जजों ने मेजबान रूस की खिलाड़ी के पक्ष में 29-28, 29-28, 30-27, 30-27, 28-29 से फैसला सुनाया.

ट्वीट

18 साल बाद ये पहला मौका है जब किसी भारतीय महिला मुक्केबाज ने अपने पदार्पण विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीता हो.

स्ट्रांजा कप की रजत पदक विजेता मंजू से पहले एम सी मैरी कॉम वर्ष 2001 में अपने पदार्पण विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थी.

भारत की मंजू रानी

मंजू के इस मुकाबले के साथ विश्व चैम्पियनशिप में भारतीय अभियान समाप्त हुआ. भारत ने एक रजत और तीन कांस्य पदक जीते. कांस्य छह बार की विश्व चैम्पियन एमसी मैरीकॉम, जमुना बोरो और लवलीना बोर्गोहेन ने जीता है. ये तीनों शनिवार को अपने सेमीफाइनल मुकाबले हार गई थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details