नई दिल्ली:युवा स्ट्राइकर मनीषा कल्याण यूईएफए वूमेंस चैम्पियंस लीग खेलने वाली पहली भारतीय फुटबॉलर बन गई हैं. उन्होंने साइप्रस में यूरोपीय क्लब टूर्नामेंट में अपोलो लेडीज एफसी के लिए पदार्पण किया. मनीषा साइप्रस की मेरिलेना जार्जियू की जगह 60वें मिनट में मैदान में उतरी. अपोलो लेडीज एफसी ने लाटविया के शीर्ष क्लब एसएफके रीगा को 3-0 से हराया.
UEFA वूमेंस चैम्पियंस लीग खेलने वाली पहली भारतीय बनीं मनीषा कल्याण - मनीषा यूएफा महिला चैम्पियंस लीग खेलने वाली पहली भारतीय
मनीषा कल्याण ने साइप्रस में यूरोपीय क्लब टूर्नामेंट में अपोलो लेडीज एफसी के लिए पदार्पण किया. उन्हें 60वें मिनट में खेलने का मौका मिला. हालांकि मनीषा कोई गोल नहीं कर पाईं, लेकिन उन्होंने इस यूरोपिय लीग में मैदान पर कदम रखते ही इतिहास रच दिया.
20 साल की मनीषा कल्याण किसी विदेशी क्लब से करार करने वाली चौथी भारतीय महिला हैं. उन्होंने राष्ट्रीय टीम के लिए और भारतीय महिला लीग में गोकुलम केरल के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्हें 2021-22 में एआईएफएफ सर्वश्रेष्ठ महिला फुटबॉलर भी चुना गया. मनीषा ने ब्राजील के खिलाफ ब्राजील में ही एक अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना मैच में गोल करके सुर्खियां बटोरी थीं. अब अपोलो टीम का सामना 21 अगस्त को एफसी ज्यूरिख फ्राएन से होगा.
यह भी पढ़ें:प्रज्ञानानंदा की लगातार चौथी जीत, आरोनियन को हराया