दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Fenesta Open : मनीष सुरेश कुमार, वैदेही चौधरी ने फेनेस्टा ओपन का खिताब जीता

फेनेस्टा ओपन राष्ट्रीय टेनिस चैंपियनशिप का खिताब मनीष सुरेश कुमार और वैदेही चौधरी ने जीत (Manish Vaidehi win Fenesta Open title) लिया है. फाइनल में मनीष ने दिग्विजय और वैदेही ने साई समहिता को हराया.

Fenesta Open title
फेनेस्टा ओपन टाइटल

By

Published : Oct 16, 2022, 7:31 PM IST

नई दिल्लीः मनीष सुरेश कुमार (Manish Suresh Kumar) और वैदेही चौधरी (Vaidehi Chaudhary) ने रविवार को यहां फेनेस्टा ओपन राष्ट्रीय टेनिस चैंपियनशिप में क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग का खिताब जीता. डीएलटीए परिसर में वैदेही और मनीष ने एकतरफा जीत दर्ज की. वैदेही ने फ्रांस में साई समहिता को 6-2 6-0 से हराया. साई समहिता के लिए यह निराशाजनक प्रदर्शन रहा क्योंकि पूरे हफ्ते वह काफी अच्छी लय में थी.

इसे भी पढ़ें- Asian Youth Athletics Championships : एशियाई युवा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत ने जीते 6 पदक

वैदेही ने कहा, 'यह मेरा पहला फेनेस्टा ओपन खिताब है और मैं बेहद खुश हूं. पुरुष फाइनल में मनीष ने दिग्विजय प्रताप सिंह को 6-2 6-3 से हराया. लड़कों के अंडर-18 फाइनल में डेनिम यादव ने अमन दहिया को 7-6 6-4 से हराकर खिताब जीता. दूसरी तरफ लड़कियों के अंडर-18 फाइनल में दूसरी वरीयता मधुरिमा सावंत ने सुहिता मुरारी के खिलाफ 6-3 6-2 की आसान जीत दर्ज की.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details