एकातेनिरबर्ग (रूस): एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता स्टार मुक्केबाज अमित पंघल (52 किग्रा) और मनीष कौशिक (63 किग्रा) जारी एआईबीए पुरुष विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं. चैंपियनशिप के पहले राउंड में बाई पाने वाले दूसरी सीड पंघल ने शनिवार को अपने 52 किग्रा के दूसरे दौर के मुकाबले में चीनी ताइपे की मुक्केबाज तू पो वेई को 5-0 से करारी शिकस्त दी.
पंघल इससे पहले एशियन चैंपियनशिप में भी वेई को 3-2 से हरा चुके हैं. प्री-क्वार्टर फाइनल में पंघल का सामना तुर्की के बातुहान सिफकी से होगा.
अन्य मुकाबले में मनीष भी अगले दौर में पहुंचने में सफल रहे. भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) की मिशन ओलंपिक सेल द्वारा टोक्यो ओलंपिक-2020 के लिए टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) में शामिल मनीष ने 63 किग्रा भार वर्ग में नीदरलैंड्स के एनरिको लाकरुज को 5-0 से पराजित करके प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.
इस बीच, आशीष कुमार को चीनी प्रतिद्वंद्वी तांगलाथियन तौटीएब्रीक के खिलाफ कड़े मुकाबले में 2-3 से हार का सामना करना पड़ा. इस चैंपियनशिप में भारत की ये पहली हार है.
इससे पहले, दुर्योधन सिंह नेगी (69 किग्रा) और बृजेश यादव (81 किग्रा) भी अपने-अपने दौर के मुकाबले जीतने में सफल रहे हैं.