दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Asian Cup Table Tennis : मनिका बत्रा ने रचा इतिहास, ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं

मनिका बत्रा (Manika Batra) ने एशियाई कप टेबल टेनिस टूर्नामेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीत कर इतिहास रचा है. वो टूर्नामेंट में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय हैं.

lost in the Semifinals of the Asian Cup Table Tennis
Manika Batra

By

Published : Nov 19, 2022, 2:51 PM IST

Updated : Nov 19, 2022, 5:13 PM IST

बैंकॉकः स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा (Manika Batra) एशियाई कप टेबल टेनिस (Asian Cup Table Tennis) टूर्नामेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीत कर इतिहास रच दिया है. वो टूर्नामेंट में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं. मनिका सेमीफाइनल में जापान की चौथी वरीय मीमा इतो से हार गई. उन्हें दुनिया की पांचवें नंबर की टेबल टेनिस खिलाड़ी से 8-11, 11-7, 7-11, 6-11, 11-8, 7-11, (2-4) से हार का सामना करना पड़ा. गैर वरीयता प्राप्त मनिका इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं.

विश्व रैंकिंग में 44वें नंबर की मनिका ने क्वार्टर फाइनल में अपने से बेहतर रैंकिंग की चीनी ताइपे चेन सू यू को 4-3 से हराया था. महिला एकल के कड़े मुकाबले में विश्व की 23वें नंबर की चेन को 6-11, 11-6, 11-5, 11-7, 8-11, 9-11, 11-9 से पराजित किया था. भारतीय खिलाड़ी ने इससे पहले दुनिया में सातवें नंबर की चीन की खिलाड़ी चेन जिंगटोंग को उलटफेर का शिकार बनाया था. मनिका एशियाई कप के 39 साल के इतिहास में भारतीयों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का रिकॉर्ड अपने नाम सुनिश्चित कर चुकी हैं.

इसे भी पढ़ें- आर आश्विन ने राहुल द्रविड़ के आराम करने के फैसले का किया बचाव

इससे पहले 2015 में अचंता शरत कमल (Achanta Sharat Kamal) और 2019 में जी साथियान (G Sathiyan) छठे स्थान पर रहे थे. इस दो लाख डॉलर इनामी प्रतियोगिता में विश्व रैंकिंग और क्वालिफिकेशन के आधार पर महाद्वीप के पुरुष और महिला वर्ग में चोटी के 16 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 19, 2022, 5:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details