नई दिल्ली: भारत की शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने बचपन के कोच संदीप गुप्ता से नाता तोड़ दिया है और अब वह पुणे में सन्मय परांजपे के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग करेंगी.
मनिका बत्रा अपने पूर्व कोच संदीप गुप्ता के साथ हालांकि मनिका और संदीप दोनों से संपर्क नहीं हो गया लेकिन टीटीएफआई सचिव एम पी सिंह ने इसकी पुष्टि की.
सिंह ने मीडिया से कहा, ‘‘टॉप्स की 18 मार्च को हुई बैठक में मनिका ने समिति को अपने फैसले के बारे में बताया. यह उनका निजी फैसला है और हम उन्हें शुभकामनायें देते हैं.’’
गौरतलब है 23 वर्षीय मनिका पंजाबी बाग स्थित अकादमी में आठ वर्ष की उम्र से ट्रेनिंग ले रही थीं. वहीं संदीप गुप्ता से उन्होंने लगभग 15 साल ट्रेनिंग ली है. टीटीएफआई के सचिव ने यह भी बताया कि कनाडा के डेजन पैपिक जुलाई से हेड कोच के रूप में जुड़ जाएंगे.