नई दिल्ली : स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने महिला एकल वर्ग में करियर की सर्वश्रेष्ठ 35वीं रैंकिंग हासिल की है. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) की वैश्विक रैंकिंग में दो स्थान की छलांग लगाई. पिछले हफ्ते डब्ल्यूटीटी कंटेंडर दोहा में मनिका बत्रा के शानदार प्रदर्शन के बाद रैंकिंग में सुधार हुआ है. वह उस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में पहुंची थी.
चीनी ताइपे की दुनिया की 17वें नंबर की खिलाड़ी चेन जू-यू को प्रतियोगिता के दौरान भारतीय टेबल टेनिस (टीटी) स्टार ने शुरुआती मैच में हराया था. अगले दो राउंड में, मनिका बत्रा (Manika Batra) ने सेमीफाइनल में चीनी खिलाड़ी झांग रुई से हारने से पहले कोरियाई जू चेओनहुई और चोई ह्योजू को हराया. मनिका बत्रा ने नवंबर में एशियाई कप में भारत के लिए ऐतिहासिक मेडल जीता था.
ब्रॉन्ज मेडल हासिल करने के लिए उन्होंने जापान की विश्व नंबर 6 हिना हयाता और चीन की विश्व नंबर 7 चेन जिंगटोंग को हराया. मनिका महाद्वीपीय प्रतियोगिता में मेडल जीतने वाली सिर्फ दूसरी भारतीय और टेबल टेनिस की पहली महिला खिलाड़ी बनीं. चेतन बाबर ने 2000 में ब्रॉन्ज और 1997 में सिल्वर मेडल अर्जित किया था. सन यींगेशा (Sun Yingsha) ने हालिया टेबल टेनिस रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया.