राउरकेला : भारतीय हॉकी टीम 48 साल बाद विश्व कप जीतने से चूक गई. कप्तान हरमनप्रीत सिंह और टीम के दिल में विश्व कप न जीतने की टीस लंबे समय तक रहेगी. विश्व रैंकिंग में छठे नंबर की भारतीय टीम ने विश्व कप में छह मुकाबले खेले जिसमें उसे चार में जीत मिली. टीम इंडिया को एक मैच में हार का सामना करना पड़ा तो एक मैच ड्रॉ रहा. इस विश्व कप में फॉरवर्ड मनदीप सिंह ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 200वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेला.
मनदीप ने विश्व कप में खेल 6 मैच
मनदीप सिंह (Mandeep Singh) नें हॉकी विश्व कप में सभी छह मैच खेले हैं, जिनमें भारत ने चार में जीत दर्ज की है. मनदीप ने केवल एक ही गोल विश्व कप में खेले गए मुकाबलों में किया है. पंजाब के जालंधर के रहने वाले 28 साल के मनदीप सिंह ने साल 2013 में 17 साल की आयु में सीनियर टीम में जगह बनाई थी. तब से वो लगातार देश के लिए खेल रहे हैं. मनदीप सिंह साल 2022 में भारत के लिए सबसे ज्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ी बने थे. उन्होंने सबसे ज्यादा 13 गोल किये थे.