मैनचेस्टर:मैनचेस्टर युनाइटेड (Manchester United) ने प्रीमियर लीग फुटबॉल (Premier League) के मैच में लिवरपूल (Liverpool) को 2-1 से हराकर इस सत्र में पहला अंक हासिल किया. मैनचेस्टर युनाइटेड के लिए जाडोन सांचो (Jadon Sancho) ने 16वें और मार्कस रशफोर्ड (Marcus Rashford) ने 53वें मिनट में गोल दागे. इससे मैनेजर एरिक टेन हेग ने राहत महसूस की होगी जिन्होंने स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और क्लब के कप्तान हैरी मैगिरे को बाहर रखने का साहसिक फैसला लिया था.
मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United) ने लीग के इस सीजन में अब तक तीन मुकाबले खेले हैं जिसमें दो में हार का सामना करना पड़ा और यह पहली जीत है. दूसरी ओर लिवरपूल ने तीन मैचों में से एक में भी जीत दर्ज नहीं की है और दो अंक लेकर तालिका में युनाइटेड के पीछे है. उसके लिए एकमात्र गोल मोहम्मद सालेह ने 81वें मिनट में किया.