भुवनेश्वर : पूल सी में मलेशिया और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में चल रहा मैच खत्म हो गया है. मलेशिया ने न्यूजीलैंड (Malaysia vs New Zealand) को 3-2 से हरा दिया है. इसके साथ ही मलेशिया अंक तालिका में आगे बढ़ गई है. मलेशिया ने क्वार्टर फइनल में प्रवेश कर लिया है. मलेशिया के लिए सारी फैजल ने 2 फील्ड गोल और रहीम रजी ने एक पेनल्टी गोल दागे. फैजल ने 8वें और 52वें मिनट में जबकि रजी ने 42वें मिनट में बॉल को गोल पोस्ट तक पहुंचाया. वहीं न्यूजीलैंड की ओर से फिलिप्स हेडन ने 51वें और लेन सैम ने 52वें मिनट में गोल किया. मैच के दौरान मलेशिया को 6 और न्यूजीलैंड को 3 पेनल्टी कॉर्नर मिले. इसी के साथ मलेशिया ने 3-2 से मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है
हेड टू हेड
न्यूजीलैंड और मलेशिया (Malaysia vs New Zealand) के बीच अब तक 25 मुकाबले खेले गए हैं जिनमें न्यूजीलैंड ने 13 मैच जीते हैं. वहीं मलेशिया की टीम केवल छह मैच जीत सकी है. दोनों के बीच खेले गए छह मैच ड्रॉ रहे हैं. न्यूजीलैंड और मलेशिया के बीच आखिरी मैच 20 अगस्त 2019 को खेला गया था. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने मलेशिया को 3-1 से हराया था. वहीं, विश्व कप में दोनों का दो बार (1975, 1998) आमना सामना हुआ है. विश्व कप 1975 में दोनों के बीच खेला गया मुकाबला 0-0 से ड्रॉ रहा था, जबकि 1998 में न्यूजीलैंड ने मलेशिया को 3-2 से हराया था.