भुवनेश्वर : हॉकी विश्व कप में आज पहला मुकाबला मलेशिया और जापान के बीच खेला जा रहा था. इस मुकाबले में मलेशिया ने जापान को हरा दिया है. शैलो सिल्वरियस ने मलेशिया के लिए दो गोल दागे इसलिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. विश्व कप का ये 39वां मैच था. इसके बाद दूसरा और विश्व कप का 40वां मुकाबला चिली और फ्रांस के बीच खेला जा रहा है. तीसरा मुकाबला अर्जेंटीना और वेल्स के बीच शाम 4 : 30 बजे और आखिरी मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच शाम 7 : 00 बजे खेला जाएगा.
हेड टू हेड
मलेशिया और जापान (Malaysia vs Japan) के बीच 33 मुकाबले आज तक खेले गए हैं. इन मुकाबलों में मलेशिया का पलड़ा भारी रहा है. मलेशिया ने 22 मुकाबले जीते हैं तो वहीं जापान ने 6 मुकाबले जीत हैं. दोनों के बीच खेले गए चार मैच ड्रॉ रहे हैं. जापान की टीम विश्व रैंकिंक 18वें नंबर पर है. विश्व कप में ये दोनों की तीसरी भिड़ंत हैं. दोनों ने 1-1 मुकाबलों में जीत दर्ज की है.
विश्व कप में प्रदर्शन
मलेशिया ने हॉकी विश्व कप (Hockey world cup) में पांच मैच खेले हैं, जिसमें दो में जीत दर्ज की है. उसे दो मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी जबकि एक मैच ड्रॉ रहा. वहीं, जापान को खेल गए अपने पाचों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. जापान के लिए आज का मैच जीतना प्रतिष्ठा का सवाल था लेकिन उसमें भी वो कामयाब नहीं हुआ. कप्तान सेरेन तनाका (Seren Tanaka) के लिए भी ये सम्मान की लड़ाई थी.