कुआलालंपुर:मलेशिया ओलंपिक परिषद (OCM) के उपाध्यक्ष दातो शाहरूल जमान याहया ने कहा, ''मलेशिया अगले 10-15 वर्षों में एशियाई खेलों या राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी करने के बारे में सोच रहा है, जिसे लेकर बातचीत चल रही है. बता दें कि पिछली बार 1998 में मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन किया गया था.
वहीं, 2022 में एशियाई खेलों का आयोजन चीन तो राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन बमिर्ंघम शहर में होने वाला हैं. उन्होंने कहा, ''खेलों की मेजबानी करना कोई छोटी बात नहीं है. इसके लिए हमें पूरी योजना के साथ तैयारी करनी पड़ेगी. हमें इसके लिए बोली लगाने के लिए तैयार रहना होगा.