नई दिल्ली: केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने मंगलवार को अपना एक फिटनेस वीडियो शेयर करते हुए भारतीयों से फिटनेस को प्राथमिकता देने की अपील की.
रिजिजू ने कहा कि हर देशवासी को अपना एक फिटनेस सम्बंधी वीडियो पोस्ट करते हुए देश को पहले से अधिक फिट करने की मुहिम में शामिल होना चाहिए.
'खेलो इंडिया में स्वदेशी खेलों को शामिल करने से होगा फायदा'
रिजिजू ने ट्वीट करते हुए कहा, "लाखों भारतीय हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन से जुड़े हैं. हमें फिट इंडिया मूवमेंट को मजबूती प्रदान करने की दिशा में काम करना चाहिए और भारत को फिट राष्ट्र बनाना चाहिए. इसके लिए रोजाना आधे घंटे फिटनेस पर देना चाहिए."
भारत के फिट इंडिया मूवमेंट की हाल ही में विश्व स्वास्थय संगठन ने भी तारीफ की थी.