नई दिल्ली : प्रभात कोली खुले पानी में लंबी दूरी के भारत के सबसे सफल तैराक हैं. उन्होंने ये कईं बार सिद्ध किया है. प्रभात ने फिर एक बड़ा कारनामा कर साबित किया है कि समंदर की लहरों पर वो खतरों से खेलने से नहीं डरते. उन्होंने सबसे कम आयु में ओशन्स सेवन चैलेंज पूरा किया है. प्रभात ने बुधवार को खराब मौसम के बावजूद न्यूजीलैंड में कुक स्ट्रेट को तैरकर पार किया. उन्होंने 26 किलोमीटर लंबे कुक स्ट्रेट चैनल को 8 घंटे 41 मिनट में पार किया.
ओशन्स सेवन ( Oceans Seven ) ओपन वाटर स्विमिंग चैलेंज है. दुनिया के कुछ तैराक ही इसे पूरा कर पाएं हैं. ओशन्स सेवन में सात चैनल हैं. द नॉर्थ चैनल आयरलैंड और स्कॉटलैंड के बीच है जो 34 किलोमीटर लंबा है. कुक स्ट्रैट्स (Cook Strait) चैनल न्यूजीलैंड के उत्तर और दक्षिण द्वीपों के बीच है जिसकी लंबाई 26 किलोमीटर है. मोलोकाई और ओहू के बीच मोलोकाई चैनल है जिसकी लंबाई 44 किलोमीटर है. ये सेवन चैनल में सबसे बड़ा है.