नई दिल्ली :मैड्रिड स्पेन मास्टर्स में पीवी सिंधु फाइनल में हारकर उप विजेता रही. सिंधु को सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग के खिलाफ सीधे गेम में हार का सामना करना पड़ा. साल का अपना पहला फाइनल खेल रही सिंधु दुनिया की 12वें नंबर की खिलाड़ी तुनजुंग से 29 मिनट में हार गई. फाइनल में सिंधु 8-21, 8-21 से हारकर रनर अप रहीं.
8 महीने बाद सिंधु किसी चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थी. लेकिन वो खिताब जीतने से फिर चूक गई. फाइनल में पहुंचने से सिंधु का आत्मविश्वास जरुर बढ़ा होगा. सिंधु पूर्व विश्व चैंपियन हैं. उसने अगस्त 2022 में आखिरी बार बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में खिताब जीता था. राष्ट्रमंडल खेलों में सिंधु का ये सिंगल में पहला गोल्ड मेडल था.
सिंधु ने कनाडा की मिशेल ली को फाइनल में 21-15, 21-13 से शिकस्त दी थी. 31 मार्च को खेले गए स्पेन मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में सिंधु ने बेहतरीन खेल दिखाया था. पीवी ने क्वार्टर फाइनल मैच में मिया ब्लिचफेल्ट को 21-14, 21-17 से मात दी थी. मिया डेनमार्क की खिलाड़ी हैं. इस जीत से सिंधु जुलाई 2022 के बाद पहली बार किसी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रही.
पीवी सिंधु दो बार की ओलंपिक मेडल विनर हैं. उसने स्पेन मास्टर्स सुपर 300 बैडमिंटन के सेमीफाइनल में येओ जिया मिन को मात दी थी. एक अप्रैल को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में सिंधु ने सिंगापुर की मिन को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. सिंधु ने रोमांचक मुकाबले में मिन को 24-22, 22-20 से शिकस्त दी थी. पीवी सिंधु छह साल से अधिक समय तक वर्ल्ड बैडमिंटन रैंकिंग मं टॉप टन पर रही.
इसे भी पढ़ें-PV Sindhu Enters First Final : पीवी सिंधु लौटी फॉर्म में, स्पेन मास्टर्स के फाइनल में की एंट्री