दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मेडिसन कीस आस्ट्रेलियाई ओपन सेमीफाइनल में - Madison Keys australian open

इस साल मेडिसन कीस एडिलेड इंटरनेशनल में पांच जीत दर्ज कर चुकी हैं, जिसमें खिताबी जीत भी शामिल है.

Madison Keys enters Australian Open semi-finals
मेडिसन कीस

By

Published : Jan 25, 2022, 2:26 PM IST

मेलबर्न:मेडिसन कीस ने साल 2022 में अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए आस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. उन्होंने क्वॉर्टर फाइनल में फ्रेंच ओपन चैम्पियन बारबोरा क्रेसिकोवा को 6–3, 6–2 से हराकर लगातार दसवीं जीत दर्ज की.

बता दें, इस साल वह एडिलेड इंटरनेशनल में पांच जीत दर्ज कर चुकी हैं, जिसमें खिताबी जीत शामिल है. उसके बाद यहां मेलबर्न पार्क में पांच मैच जीत चुकी हैं. पिछले पूरे साल में उन्होंने कुल 11 मैच जीते थे.

यह भी पढ़ें:टीका नहीं लगवाने के बाद भी फ्रेंच ओपन में खेल सकते हैं जोकोविच

अब उनका सामना शीर्ष वरीयता प्राप्त ऐश बार्टी या जेसिका पेगुला से होगा. वहीं पुरूष वर्ग में रफेल नडाल का सामना डेनिस शापोवालोव से होगा. दूसरे क्वॉर्टर फाइनल में गाएल मोंफिल्स और मात्तेओ बेरेत्तिनी आमने-सामने होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details