भुवनेश्वर: महाराष्ट्र के वेदांत माधवन ने जूनियर राष्ट्रीय तैराकी चैम्पिनशिप में ग्रुप ए लड़कों की 1500 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम किया. अभिनेता आर माधवन के बेटे वेंदात ने 16:01.73 सेकेंड के समय से राज्य के अपने साथी अद्वेत पेज द्वारा 2017 में बनाए गए 16:06.43 सेकेंड के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. वेदांत ने कर्नाटक के अमोघ आनंद वेंकटेश (16:21.98 सेकेंड) और बंगाल के शुभोजीत गुप्ता (16:34.06) को पीछे छोड़ा जिन्होंने क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीते.
माधवन ने 1500 मीटर फ्रीस्टाइल में नया मीट रिकॉर्ड बनाया - जूनियर राष्ट्रीय तैराकी चैम्पिनशिप
वेदांत ने 48वें जूनियर नेशनल एक्वाटिक्स चैंपियनशिप में यह उपलब्धि हासिल की. उन्होंने 16:01.73 सेकेंड का समय लेकर अपने ही अपने साथी अद्वेत पेज के 2017 में बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
![माधवन ने 1500 मीटर फ्रीस्टाइल में नया मीट रिकॉर्ड बनाया swimming news 1500m freestyle Junior National Aquatic Championships Vedaant Madhavan वेदांत माधवन जूनियर राष्ट्रीय तैराकी चैम्पिनशिप 1500 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15854453-thumbnail-3x2-veda.jpg)
400 मीटर फ्रीस्टाइल ग्रुप दो बालिका वर्ग में कर्नाटक की हर्षिका रामचंद्रन ने 4:29.25 सेकेंड के समय से नया मीट रिकॉर्ड बनाया. उनके राज्य की साथी तैराक रूजुला एस दूसरे स्थान पर रहीं. हर्षिका ने 200 मीटर में भी 2:23.20 सेकेंड के समय से तीन साल पहले अपेक्षा फर्नांडिज (2:23.67 सेकेंड) द्वारा बनाए गए मीट रिकॉर्ड को पीछे छोड़कर स्वर्ण पदक जीता. महाराष्ट्र की अपेक्षा फर्नांडिज ने चमकना जारी रखते हुए 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में प्रतियोगिता का दूसरा स्वर्ण पदक जीता. कर्नाटक कुल 31 पदक से पहले स्थान पर चल रहा है. उसके बाद महाराष्ट्र (17) और तेलगांना (आठ) क्रमशः: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.
यह भी पढ़ें:इंग्लैंड में आठ साल बाद सीरीज जीता भारत, पंत ने खेली शतकीय पारी