दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कनाडा में नहीं होगी ल्यूस विश्व चैंपियनशिप - अंतरराष्ट्रीय ल्यूस महासंघ (एफआईएल)

विश्व ल्यूस चैंपियनशिप का आयोजन इस बार कनाडा में नहीं होगा. कोविड-19 महामारी के कारण इसकी मेजबानी को किसी दूसरे देश को सौंपने की योजना आधिकारियों ने की है.

luge world championship
luge world championship

By

Published : Sep 3, 2020, 4:08 PM IST

ओटावा : कनाडा अगले साल के शुरू में होने वाली विश्व ल्यूस चैंपियनशिप का आयोजन नहीं करेगा और अधिकारियों ने घोषणा कि मौजूदा कोरोना वायरस महामारी के कारण उनके पास इसकी मेजबानी किसी अन्य देश को सौंपने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.

कनाडा में इस चैंपियनशिप के लिए प्रवेश करने वाले किसी भी खिलाड़ी को 14 दिन के पृथकवास पर रहना होना जो कि सबसे बड़ी बाधा है. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पांच से सात फरवरी के बीच ब्रिटिश कोलंबिया के विसलर सेंटर में होना था जिसे 2010 शीतकालीन ओलंपिक के लिए तैयार किया गया था.

कनाडा के अधिकारी फरवरी तक पृथकवास के नियमों में छूट की गारंटी देने का स्थिति में नहीं है और ऐसे में अंतरराष्ट्रीय ल्यूस महासंघ (एफआईएल) को विलसर में इसके आयोजन की योजना रद करनी पड़ी.

महासंघ के कार्यकारी निदेशक क्रिस्टोफ श्वीगर ने कहा, दुर्भाग्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन इस तरह की शर्तों और नियमों के तहत संभव नहीं है. एइआईएल ने कहा कि उसका कार्याकारी बोर्ड आगामी सप्ताहों में वैकल्पिक स्थान पर फैसला करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details