दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

24 मिलीसेकेंड्स से चूकने के बाद फिर ओलम्पिक कोटा हासिल करने को तैयार हैं जॉनसन - खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स

800 मीटर और 1500 मीटर में नेशनल रिकार्ड अपने नाम करने वाले पुरुष धावक जिनसन जॉनसन ने कहा कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स देश के युवा खिलाड़ियों के लिए बड़ा मंच है. इन खेलों का आयोजन भुवनेश्वर में 22 फरवरी से एक मार्च के बीच किया जाएगा.

Jinson Johnson
Jinson Johnson

By

Published : Feb 3, 2020, 11:44 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 2:09 AM IST

मुंबई : पुरुष धावक जिनसन जॉनसन पिछले साल आईएसटीएफ बर्लिन इवेंट में काफी करीब से टोक्यो ओलम्पिक कोटा हासिल करने से चूक गए थे. वो एक बार फिर टोक्यो ओलम्पिक के लिए जद्दोजहद करेंगे.


ज्यादा टूर्नामेंट की मेजबानी से एथलीटों को होगा फायदा

28 साल के जॉनसन ने कहा, "मैं पिछले साल ट्रेनिंग के लिए अमेरिका गया था. वहां एक कॉलेज टूर्नामेंट काफी प्रचलित है और उसका स्तर भी काफी अच्छा है. ये टूर्नामेंट बिल्कुल यूरोपियन यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट के स्तर का है.''

पुरुष धावक जिनसन जॉनसन

उन्होंने कहा, ''कई यूनिवर्सिटी स्तर के टूर्नामेंट में अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी आते हैं. इसलिए अगर भारत में यूनिवर्सिटी स्तर के खिलाड़ियों को समर्थन मिलता है तो ये अच्छी बात है." जॉनसन ने कहा कि भारत अगर ज्यादा से ज्यादा टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा तो इससे एथलीटों को फायदा ही होगा.


मैं कोटा हासिल करने से काफी करीब से चूक गया


उन्होंने कहा, "विश्व स्तर पर अच्छा करने के लिए खिलाड़ियों को समर्थन चाहिए. भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) एथलीटों की स्पांसरशिप के लिए काफी कुछ कर रहा है. यूनिवर्सिटी स्तर पर खेलने वाले खिलाड़ी काम नहीं करते, इसलिए उन्हें खेलने के लिए पैसे की जरूरत होती है."

अंडर-19 विश्वकप में 9 बार हुई भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, जानिए किसका पलड़ा भारी

जॉनसन पिछले साल आईएसटीएफ बर्लिन इवेंट में काफी करीब से टोक्यो ओलम्पिक कोटा हासिल करने से चूक गए थे. वो एक बार फिर टोक्यो ओलम्पिक के लिए जद्दोजहद करेंगे. उन्होंने कहा, "मेरा ध्यान इस समय ओलम्पिक कोटा हासिल करने पर है. 1500 मीटर के लिए क्वालीफिकेशन मार्क 3:35 मिनट है और मैंने 3:35.24 सेकेंड किया था. मैं काफी करीब से चूक गया."

Last Updated : Feb 29, 2020, 2:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details