दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लंदन मैराथन में सिर्फ शीर्ष धावक लेंगे भाग - लंदन मैराथन

कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित हुई लंदन मैराथन का आयोजन चार अक्टूबर को होगा जिसमें सिर्फ शीर्ष धावक भाग लेंगे और सामान्य से अलग मार्ग का उपयोग किया जाएगा.

London Marathon
London Marathon

By

Published : Aug 7, 2020, 3:38 PM IST

लंदन : मैराथन पूर्वी लंदन में ग्रीनविच में शुरू करने के बजाय इसका आयोजन सेंट जेम्स पार्क के जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में होगा जहां दर्शकों को आने की अनुमति नहीं होगी. 42.2 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए धावकों को इस पार्क का चक्कर लगाना होगा.

ये हालांकि बकिंघम पैलेस के सामने पारंपरिक स्थान पर समाप्त होगी. इस मैराथन में भाग लेने वाले खिलाड़ी टोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक क्वालीफिकेशन के पात्र होंगे. टोक्यो ओलंपिक का आयोजन 2021 तक के लिए स्थगित हो गया है. ओलंपिक मैराथन चैंपियन एलियड किपचोगे और केनेनिसा बेकेले को पुरुषों की दौड़ में शामिल होने की उम्मीद है.

लंदन मैराथन

महिलाओं में विश्व रिकॉर्ड धारक ब्रिगेड कोसगी के आने की संभावना है. आमतौर पर इस मैराथन का आयोजन अप्रैल में होता है. लंदन मैराथन के 'इवेंट डायरेक्टर' ह्यूग ब्रशर ने कहा, ''सबसे बड़ी चुनौती प्रतिभागियों में शामिल करने की नहीं है. असली चुनौती दर्शकों का प्रबंधन, आपातकालीन सेवाओं को सुनिश्चित करने के लिए सड़क और नए मार्ग को लेकर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details