दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लंदन मैराथन: किप्रुतो पुरूष और येहुआलॉ महिला वर्ग की चैम्पियन बनी - लंदन मैराथन

अमोस किप्रुतो (Amos Kipruto) और येलेमजर्फ येहुआलॉ (Yalemzerf Yehualaw) ने लंदन मैराथन (London Marathon) में क्रमश: पुरूष और महिला रेस जीत ली.

London Marathon  Amos Kipruto  Yalemzerf Yehualaw  अमोस किप्रुतो  लंदन मैराथन  येलेमजर्फ येहुआलॉ
London Marathon

By

Published : Oct 2, 2022, 9:40 PM IST

लंदन: पदार्पण कर रहे कीनिया के अमोस किप्रुतो (Amos Kipruto) और इथियोपिया की येलेमजर्फ येहुआलॉ (Yalemzerf Yehualaw) ने रविवार को लंदन मैराथन (London Marathon) में क्रमश: पुरूष और महिला रेस जीत ली. किप्रुतो ने दो घंटे चार मिनट और 39 सेकेंड तथा येहुआलॉ ने दो घंटे 17 मिनट और 25 सेकेंड का समय निकालकर पहला स्थान हासिल किया. तीस साल के किप्रुतो ने इथियोपिया के लेयूल जेब्रेसिलासे को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया जबकि बेल्जियम के बाशिर अब्दी तीसरे स्थान पर रहे.

महिलाओं की रेस में जब छह मील की दूरी बची थी तो एक ‘स्पीड बंप’ पर येहुआलॉ लड़खड़ाई, पर गिरने से बच गईं. इस 23 साल की एथलीट ने प्रतियोगिता का तीसरा सबसे तेज समय निकाला. गत चैम्पियन कीनिया की जॉयसिलिन जेपकोसगेई दूसरे स्थान पर रहीं. लंदन मैराथन तीसरी और अंतिम बार अक्टूबर में करायी जा रही है क्योंकि कोविड-19 के कारण इसे अप्रैल से हटा दिया गया था। अगले साल यह अप्रैल में ही कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details