दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

DD स्पोर्ट्स पर होगा Olympics का सीधा प्रसारण, यहां पर चलेगा विशेष कार्यक्रम - खेल समाचार

डीडी स्पोर्ट्स रोजाना टोक्यो ओलंपिक का सीधा प्रसारण करेगा. जबकि दूरदर्शन के अन्य चैनल और आकाशवाणी (एआईआर) इन वैश्विक खेलों के आयोजन पर विशेष कार्यक्रम प्रसारित करेंगे.

Sports  Olympics  doordarshan  All India radio  टोक्यो ओलंपिक  टोक्यो लाइव टेलीकास्ट  खेल समाचार  सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
DD स्पोर्ट्स पर होगा Olympics का सीधा प्रसारण

By

Published : Jul 21, 2021, 7:46 PM IST

नई दिल्ली:टोक्यो ओलंपिक खेल 23 जुलाई से शुरू होंगे. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने बुधवार को बताया, प्रसार भारती दूरदर्शन और आकाशवाणी के अपने नेटवर्क और समर्पित खेल चैनल डीडी स्पोर्ट्स के माध्यम से ओलंपिक 2020 का कवरेज करेगा.

इन खेलों से जुड़ा प्रसारण, ओलंपिक से पूर्व से शुरू होकर उसके बाद तक जारी रहेगा और सार्वजनिक प्रसारक के टेलीविजन, रेडियो और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देश भर में उपलब्ध होगा. मंत्रालय ने कहा, ओलंपिक में विभिन्न खेल आयोजनों का डीडी स्पोर्ट्स पर रोजाना सुबह पांच बजे से शाम सात बजे तक सीधा प्रसारण किया जाएगा.

उन्होंने बताया, इसका विवरण हर दिन डीडी स्पोर्ट्स और एआईआर स्पोर्ट्स के ट्विटर हैंडल पर उपलब्ध कराया जाएगा. डीडी स्पोर्ट्स टोक्यो ओलंपिक शुरू होने से पहले खेल हस्तियों के साथ चार घंटे से अधिक का चर्चा-आधारित कार्यक्रम का निर्माण करेगा, जो 'चीयर फॉर इंडिया' अभियान में योगदान देगा.

यह भी पढ़ें:Tokyo Olympics: खेल गांव के रंग में रंगे भारतीय खिलाड़ी, देखें ये मनमोहक तस्वीरें

मंत्रालय की ओर से साझा कार्यक्रम के अनुसार, एआईआर कैपिटल स्टेशन, एफएम रेनबो नेटवर्क, डीआरएम (एआईआर का डिजिटल रेडियो) और एआईआर के अन्य स्टेशन 22 जुलाई को टोक्यो ओलंपिक पर एक 'कर्टन-रेजर' कार्यक्रम प्रसारित करेंगे.

DD स्पोर्ट्स पर होगा Olympics का सीधा प्रसारण

मंत्रालय ने कहा, कार्यक्रम को भारत की सीमा के अंदर यूट्यूब चैनल, डीटीएच और 'न्यूजऑनएआईआर' मोबाइल एप पर भी प्रसारित किया जाएगा. आकाशवाणी चैनलों पर 23 जुलाई से रोज की सुर्खियों को प्रसारित किया जाएगा. जबकि एफएम रेनबो पर 24 जुलाई से आवधिक सूचनाएं प्रसारित किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें:टोक्यो में हम निश्चित रूप से लंदन ओलंपिक से अधिक पदक जीतेंगे: अरोकिया राजीव

मंत्रालय ने कहा, जब भी भारत पदक जीतेगा तो एफएम चैनलों पर ब्रेकिंग न्यूज भी प्रसारित हो सकती है. उन्होंने बताया, एआईआर चुनिंदा हॉकी मैचों और चुनिंदा बैडमिंटन मैचों का 'ऑफ ट्यूब कमेंट्री' का प्रसारण करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details