भोपाल : पुरुष वर्ग में कर्नाटक के श्री हरि नटराज 4 स्वर्ण और 3 नए नेशनल रिकॉर्ड के साथ बेस्ट स्विमर बनें. वहीं महिला वर्ग में हरियाणा की शिवानी कटारिया 2 स्वर्ण,1 रजत और 1 नए नेशनल रिकॉर्ड के साथ बेस्ट स्विमर चुनी गई.
स्विमिंग टीम चैंपियनशिप
- स्विमिंग टीम चैंपियनशिप के पुरुष वर्ग में 138 प्वाइंट्स के साथ कर्नाटक चैंपियन बना. एसएससीबी की टीम रनर अप रही.
- स्विमिंग टीम चैंपियनशिप के महिला वर्ग में 129 प्वाइंट्स के साथ महाराष्ट्र चैंपियन बना और कर्नाटक की टीम रनर अप रही.
डाइविंग टीम चैम्पियन
- डाइविंग टीम चैम्पियन पुरुष वर्ग में एसएससीबी की टीम 30 प्वाइंट्स के साथ बनी,वहीं आरएसपीबी की टीम रनर अप रही.
- डाइविंग टीम चैम्पियन महिला वर्ग में आरएसपीबी टीम चैम्पियन औऱ मध्य प्रदेश की टीम रनरअप रही.
वाटर पोलो के पुरुष वर्ग में एसएससीबी की टीम पहले, आरएसपीबी की टीम दूसरे और केरल की टीम तीसरे नम्बर पर रही. वहीं कर्नाटक ने ओवर आल इन स्विमिंग की ट्रॉफी जीती.
फ्रीस्टाइल
- महिला वर्ग की 800 मी फ्रीस्टाइल में पुलिस सर्विसेज की ऋचा मिश्रा पहले,कर्नाटक की खुशी दिनेश दूसरे और दिल्ली की भव्या तीसरे नम्बर पर रही.
- पुरुष वर्ग की 200 मी फ्रीस्टाइल में दिल्ली के कुशाग्र पहले,एसएससीबी के आनन्द दूसरे और महाराष्ट्र के आरोन तीसरे नम्बर पर रहे.