नई दिल्ली :लियोनल मेसी ने पनामा के खिलाफ हुए मुकाबले में अपने करियर का 800वां गोल किया. मेसी ये कारनामा करने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी हैं. उनसे पहले क्रिस्टियानो रोनाल्डो 800 गोल दाग चुके हैं. अर्जेंटीना और पनामा के बीच गुरुवार रात को खेले गए मैच में लियोनल मेसी (Lionel Messi) ने ये बड़ी उपलब्धि हासिल की. मेसी ने फ्री किक पर गोल दागा.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो जो पुर्तगाल के खिलाड़ी हैं उन्होंने सबसे पहले 800 गोल दागे थे. फीफा वर्ल्ड कप जीतने के बाद अर्जेंटीना की टीम पहली बार ग्राउंड में उतरी थी. अर्जेंटीना-पनामा के बीच मुकाबला ब्यूनोस आयर्स के दी मॉन्यूमेंटल स्टेडियम में खेला गया. इस मैच को देखने के लिए 84000 दर्शक स्टेडियम में पहुंचे थे. अर्जेंटीना के फुटबॉलरों ने स्टेडियम में आये हुये दर्शकों को फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी भी दिखाई. मैच के दौरान स्टेडियम में मेसी का नाम पुकारते दर्शक नजर आए.
टीम में थे विश्व कप जीतने वाले खिलाड़ी
अर्जेंटीना बनाम के बीच मुकाबला काफी रोमांचक था जिसका दर्शकों ने लुत्फ उठाया. अर्जेंटीना की प्लेइंग इलेवन में वही खिलाड़ी थे जिन्होंने फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में फ्रांस को हराया था. चैंपियन टीम ने 75% समय तक फुटबॉल अपने पास रखी. अर्जेंटीना के थियागो अल्मडा ने पहला गोल मैच के 78वें मिनट में दागा. इसके बाद लियोनल मेसी 89वें मिनट में फ्री किक को गोल में बदला. पनामा की टीम कोई भी गोल नहीं कर पाई. अर्जेंटीना ने 2-0 मैच जीता.
फीफा विश्व कप में मेसी ने किये थे सात गोल
अर्जेंटीना ने कतर में आयोजित फीफा विश्व कप 2023 लियोनल मेसी की अगुआई में खेला था. फाइनल में मेसी की टीम ने फ्रांस को हराकर खिताब जीता. फ्रांस के काइलियन एम्बाप्पे ने विश्व कप में सबसे ज्यादा आठ गोल दागे थे. उन्होंने फाइनल में हैट्रिक भी लगाई. मेसी को शानदार प्रदर्शन के लिए गोल्डन बूट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.
इसे भी पढ़ें-Lionel Messi Threaten : ड्रग माफियाओं से मेसी के ससुरालियों को है खतरा