नई दिल्ली :अर्जेंटीना को फीफा विश्व कप 2022 चैंपियन बनाने वाले लियोनल मेसी नए नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय करियर में 100 गोल पूरे कर लिये हैं. कुराकाओ के खिलाफ मेसी ने ये उपलब्धि दर्ज की है. मेसी से पहले तीन फुटबॉलर ही ये इतिहास रच चुके हैं. अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी अली डेई और क्रिस्टियानो रोनाल्डो ही अभी तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 100 गोल कर सके हैं. उनकी इस उपलब्धि से फैंस बेहद खुश हैं.
मेसी ने कुराकाओ के खिलाफ खेल गए मैच में गोलों की हैट्रिक लगाई. अर्जेंटीना बनाम कुराकाओ के बीच मैच (Argentina vs Curacao) एस्टाडियो यूनिको माद्रे डी स्यूडेड्स में खेला गया. 35 साल के मेसी 174 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. वो कईं मुकाबलों में अर्जेंटीना की टीम के हीरो रहे हैं. लियोनल मेसी के अंतररष्ट्रीय 100 गोल (Messi 100 International Goal) होने पर अर्जेंटीना में फैंस में काफी जोश है. ईरान के पूर्व सेंटर फॉरवर्ड अली डेई (Ali Daei) और क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 100 गोल पूरे करने वाले तीसरे फुटबॉल खिलाड़ी हैं.