दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लियोनल मेसी नहीं दिला सके PSG को जीत...सिटी, लिवरपूल और मैड्रिड जीते - Paris Saint Germain

लियोनेल मेसी, काइलियान एमबाप्पे और नेमार जैसे सितारों से सजी होने के बावजूद पेरिस सेंट जर्मेन जीत दर्ज नहीं कर सकी. चैम्पियंस लीग फुटबॉल के मैच में उसे बेल्जियम के क्लब ब्रजे ने ड्रॉ पर रोक दिया.

Lionel Messi  लियोनेल मेसी  काइलियान एमबाप्पे  नेमार  पेरिस सेंट जर्मेन  चैम्पियंस लीग फुटबॉल  Sports News in Hindi  खेल समाचार  Kylian Mbappe  Neymar  Paris Saint Germain  Champions League Football
लियोनल मेसी नहीं दिला सके PSG को जीत

By

Published : Sep 16, 2021, 3:11 PM IST

बार्सिलोना:लियोनेल मेसी, काइलियान एमबाप्पे और नेमार जैसे सितारों से सजी होने के बावजूद पेरिस सेंट जर्मेन जीत दर्ज नहीं कर सकी और चैम्पियंस लीग फुटबॉल के मैच में उसे बेल्जियम के क्लब ब्रजे ने ड्रॉ पर रोक दिया. पीएसजी के लिए मिडफील्डर एंडेर हेरारा ने गोल दागा, जबकि बेल्जियम के क्लब के लिए 27वें मिनट में कप्तान हैंस वानाकेन ने गोल किया.

पहले हाफ में मेस्सी का शॉट क्रॉसबार से टकरा गया और उन्हें बाद में पीला कार्ड भी मिला. वहीं एमबाप्पे बाएं टखने में चोट के शिकार हो गए. मेसी पिछले महीने ही बार्सिलोना छोड़कर पीएसजी से जुड़े हैं.

यह भी पढ़ें:पेट्रियट्स ने किंग्स को हराकर पहली बार जीता CPL का खिताब

पहली बार वे एमबाप्पे और नेमार के साथ इस क्लब के लिए खेल रहे थे. अन्य मैचों में सेबेस्टियन हालेर के चार गोल की मदद से अजाक्स ने स्पोर्टिंग लिसबन को 5-1 से हराया. वहीं मैनचेस्टर सिटी ने लेइपजिग को 6-3 से शिकस्त दी.

यह भी पढ़ें:चोटिल स्पिनर सिद्धार्थ की जगह खेजरोलिया दिल्ली कैपिटल्स की टीम में

लिवरपूल ने एसी मिलान को 3-2 से हराया, जो सात सीजन बाद टूर्नामेंट में वापसी कर रही थी. रीयाल मैड्रिड ने इंटर मिलान को एक गोल से मात दी, जबकि एटलेटिको मैड्रिड ने पोर्तो से गोलरहित ड्रॉ खेला. मोलदोवा लीग की शेरीफ तिरास्पोल ने उक्रेन की शखतार दोनेस्क को 2-0 से हराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details