दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

फीफा विश्वकप 2022 जीतने के बाद वायरल हो रहे हैं मेसी, देखिए तस्वीरें व सोशल मीडिया के ट्वीट्स - फीफा विश्व कप कतर 2022

अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनाल्टी शूटआउट में 4-2 से हरा ट्रॉफी अपने नाम करने की खबर सारे मीडिया जगत में कल रात से वायरल हो रही हैं.Lionel Messi Pictures and Tweets Viral on Social Media After FIFA World Cup 2022 Win

lionel messi winning celebration
फीफा विश्वकप 2022 जीतने के बाद वायरल हो रहे हैं मेसी, देखिए तस्वीरें व सोशल मीडिया के ट्वीट्स

By

Published : Dec 19, 2022, 10:23 AM IST

Updated : Dec 19, 2022, 3:14 PM IST

दोहा :कतर में फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैच में अर्जेंटीना की टीम पेनल्टी शूटआउट में डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस को 4-2 से हराकर विश्व विजेता बनने के बाद लियोनेल मेसी की टीम ने जीत का जश्न शानदार तरीके से मनाया. अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनाल्टी शूटआउट में 4-2 से हरा ट्रॉफी अपने नाम करने की खबर सारे मीडिया जगत में कल रात से वायरल हो रही हैं.

बताया जा रहा है कि फीफा फ़ाइनल मुकाबले के साथ-साथ मेसी कई कारणों से ट्रेंड कर रहे हैं. प्रशंसक अभी भी मेसी के हाथों में ट्रॉफी पकड़े हुए शानदार विडियो देखकर कभी रोमांचित हो रहे है, इस विडियो में मेसी ड्रेसिंग रूम में मेज पर चढ़कर अर्जेंटीना की जीत का जश्न मना रहे है.

आपको बता दें कि फाइनल में अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच बेहद की रोमांचक मुकाबला हुआ. पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को हराकर अर्जेंटीना 36 साल बाद वर्ल्ड चैंपियन बना है. लियोनल मेसी के लिए शायद ही इससे बेहतर विदाई और कुछ हो सकती थी. फाइनल में अर्जेंटीना की जीत के साथ ही फ्रांस का लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने का सपना टूट गया. पहला हाफ अर्जेंटीना के नाम रहा तो दूसरा हाफ फ्रांस ने कमाल का खेल दिखाया. 90 मिनट तक मैच 2-2 की बराबरी पर रहने पर अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच मैच एक्स्ट्रा टाइम में पहुंचा.

एक्स्ट्रा टाइम भी बड़ा ही मजेदार हुआ, एक्स्ट्रा टाइम के पहले हाफ में कोई गोल नहीं हुआ. एक्स्ट्रा टाइम के दूसरे हाफ में लियोनल मेसी ने गोल दागकर अर्जेंटीना ने 3-2 से बढ़त बना ली. इसके कुछ ही देर बाद किलियन एम्बाप्पे ने पेनल्टी का फायदा उठाते हुए गोल किया. स्कोर 3-3 से बराबर हो गया. इसके बाद विश्व कप का नतीजा पेनल्टी शूटआउट के जरिए निकला. लियोनल मेसी की अर्जेंटीना ने 4-2 से मैच अपने नाम कर लिया.

दोनों ही टीमें इस फाइनल मुकाबले से पहले तक 2-2 बार विश्व कप जीतने वाली टीमें थी, फीफा विश्व कप 2022 जीतने के साथ ही अर्जेंटीना तीन बार विश्व कप जीतने वाली टीम बन चुकी है, इससे पहले अर्जेटीना ने 36 साल पहले आखिरी बार विश्व कप जीता था और अब 36 साल बाद एक बार फिर अर्जेंटीना को जश्न मनाने का मौका मिला है और यह जश्न बहुत बड़ा है.

इसे भी पढ़ें :नॉकऑउट चरण के सभी मुकाबलों में गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बने मेसी

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 19, 2022, 3:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details