ज्यूरिख:क्रिस्टियानो रोनाल्डो को फीफा के 2021 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार के लिए शुक्रवार को चुने गये तीन सदस्यों में जगह नहीं दी गयी. इसमें लियोनेल मेसी और रॉबर्ट लेवांडोव्स्की के साथ मोहम्मद सालेह को नामित किया गया है.
मेसी इस पुरस्कार को छह बार जीत चुके है जबकि लेवांडोव्स्की इसके गत विजेता है. इस पुरस्कार समारोह का आयोजन 17 जनवरी को होगा.
इस सूची में यूरोपीय चैम्पियनशिप विजेता टीम इटली या चैंपियंस लीग का खिताब जीतने वाली चेल्सी की टीम का कोई भी खिलाड़ी नामित नहीं है.
पांच बार के विजेता रोनाल्डो 2007 में फीफा पुरस्कारों के लिए पहली बार नामांकित होने के बाद से केवल दूसरी बार इस सूची में जगह बनाने में असफल रहे. वह 2010 के पुरस्कार की सूची में जगह बनाने से चूक गए थे जब मेसी ने आंद्रे इनिएस्ता और जावी को पछाड़कर खिताब अपने नाम किया था.
ये भी पढ़ें-दस प्रतिशत खिलाड़ियों के पॉजिटिव होने के बावजूद इटली की लीग बहाली की तैयारी में
रोनाल्डो के टीम में रहते हुए सीरी ए (इटली की शीर्ष घरेलू लीग) की कई बार से चैम्पियन रही जुवेंटस की टीम चौथे पायदान पर खिसक गयी. उनकी राष्ट्रीय टीम और गत चैंपियन पुर्तगाल यूरो 2020 में अंतिम 16 के दौर में हार कर बाहर हो गया.