दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

US Open Cup final : लियोनल मेसी के गोल से इंटर मियामी US ओपन कप के फाइनल में - इंटर मियामी

Lionel Messi Inter Miami to US Open Cup final -लियोनल मेसी के खेल व गोल के चलते इंटर मियामी को यूएस ओपन कप के फाइनल में जगह मिली है...

Lionel Messi Inter Miami to US Open Cup final
लियोनल मेसी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 24, 2023, 3:11 PM IST

सिनसिनाटी :लियोनल मेसी के शानदार खेल के कारण इंटर मियामी को यूएस ओपन कप के फाइनल में पहुंचने में मदद मिली है. इस दौरान दो गोल में असिस्ट करने के साथ साथ एक पेनल्टी किक को गोल में बदलकर अपनी टीम को शानदार तरीके से फाइनल में पहुंचा दिया है.

बताया जा रहा है कि इंटर मियामी सीएफ ने एफसी सिनसिनाटी को नाटकीय रूप से 3-3 से ड्रॉ के बाद पेनल्टी पर 5-4 से हराकर 2023 यूएस ओपन कप फाइनल में प्रवेश करने में सफलता पायी है.

लियोनल मेसी

मैच में घंटे के बाद मियामी 2-0 से पीछे चल रहा था, मौजूदा विश्व कप चैंपियन लियोनल मेसी ने बुधवार रात को अतिरिक्त समय के लिए लियोनार्डो कैम्पाना के साथ दो बार कनेक्ट करके गोल करने में सफलता पायी. 2019 ओपन कप चैंपियन जोसेफ मार्टिनेज ने 93वें मिनट में हेरॉन्स को 3-2 से आगे कर दिया, लेकिन एफसी सिनसिनाटी के युया कुबो ने 114वें मिनट में बराबरी का स्कोर बनाकर मैच को पेनल्टी किक टाई-ब्रेकर में भेज दिया.

इसे भी पढ़ें..

शूटआउट में, मियामी के गोलकीपर ड्रेक कॉलेंडर ने सिनसिनाटी के मूल निवासी निक हैग्लंड के पांचवें दौर के प्रयास को बचाया, इससे पहले कि बेंजामिन क्रेमास्ची ने इंटर मियामी को उसके पहले यू.एस. ओपन कप फाइनल और 2023 के दूसरे चैंपियनशिप मैच में भेजा.

-- आईएएनएस इनपुट के साथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details