नई दिल्ली :आमतौर पर देखा जाय तो लियोनेल मेस्सी को एक शांत व गंभीर फुटबॉलर कहा जाता है है. खेल के मैदान में हो या मैदान के बाहर वह कभी अपने विरोधियों से कोई विवाद नहीं करते है. मैच के दौरान भी वह विवादों से अधिक खेल पर फोकस करने की कोशिश करते हैं. इसीलिए लियोनेल मेस्सी से जुड़े विवाद की कोई खबर सुर्खियां बन जाया करती हैं.
सोशल मीडिया में वायरल एक वीडियो के हवाले से कहा जा रहा है कि 3 अगस्त को इंटर मियामी बनाम ऑरलैंडो सिटी लीग कप 2023 के हो रहे मैच के दौरान हाफ टाइम में ऑरलैंडो सिटी के खिलाडी सीज़र अरुजो से उनकी कुछ कहासुनी हुई है. ट्विटर पर वायरल हो रहे वीडियो में मेस्सी को अरुजो के साथ कुछ कहासुनी करते देखा जा रहा है.