दोहा : लियोनेल मेसी ने रविवार को फीफा विश्वकप 2022 को अर्जेंटीना की झोली में डालने व फ्रांस को पेनल्टी शूट में हराने के बाद अपने परिवार के साथ अपनी खुशियां साझा कीं. मेसी ने अपनी पत्नी व बच्चों के साथ फीफा 2022 की ट्रॉफी के साथ फोटो शूट कराकर समर्थकों के लिए खुशियां शेयर कीं.
मैच की सेरेमनी के बाद मेसी की पत्नी एंटोनेला रोक्कुज़ो ने कतर के लुसैल स्टेडियम के स्टैंड में जाकर अपने पति लियोनेल मेसी और विश्वकप ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाया.
मैच के बाद मेसी की पत्नी एंटोनेला रोक्कुज़ो व उनके बच्चे
आपको बता दें कि 2017 से मेसी से शादी करने वाली एंटोनेला रोक्कुज़ो को हमेशा 10 नंबर वाली जर्सी के समर्थक के रूप में खेल के मैदान में देखा जाता है. वह शादी के पहले मेसी के दो बच्चों की मां बन चुकी थीं.
अर्जेंटीना के 35 वर्षीय खिलाड़ी ने फाइनल में फ्रांस के खिलाफ दो गोल दागकर मैच जीतने की कोशिश की. जिसमें एक गोल 23वें मिनट में पेनल्टी किक पर और दूसरा गोल अतिरिक्त समय में 108वें मिनट में दागा था.
अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी ने पत्नी एंटोनेला रोक्कुज़ो और उनके परिवार के साथ अपनी विश्व कप जीत का जश्न मनाने की तस्वीर फोटोग्राफरों ने कैमरे में कैद की.
मेसी की पत्नी एंटोनेला रोक्कुज़ो के साथ
अर्जेंटीना ने 1986 के बाद 36 साल के अंतर पर फीफा विश्व कप जीत को पेनल्टी किक में 4-2 के अंतर से हराकर गत चैंपियन फ्रांस को हराने में सफलता पायी.
जीत के कुछ क्षण बाद ही पत्नी एंटोनेला रोक्कुज़ो के साथ साथ मेसी के तीन बेटों थियागो (10 वर्षीय), मातेओ (7 वर्षीय) और सिरो (4 वर्षीय) द्वारा मैदान पर बधाई दी गई. इस दौरान पत्नी एंटोनेला रोक्कुज़ो ने लियोनेल मेसी को किस करके बधाई दी. एंटोनेला रोक्कुज़ो के प्यार की शुरुआत बचपन में ही हो चुकी थी. दोनों एक दूसरे को बचपन से जानते हैं. दोनों बचपन से ही एक दूसरे के बेस्ट फ्रेंड्स थे. दोनों ने काफी समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी की. वह ऑफिसियल तरीके से शादी के पहले मेसी के दो बच्चों की मां बन चुकी थीं.
मेसी की पत्नी एंटोनेला रोक्कुज़ो पिछले कुछ हफ्तों से अपने समर्थकों व प्रशंसकों के लिए विश्व कप की तस्वीरों को शेयर कर रहीं थीं. वह मैच से संबंधित तस्वीरें अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती थीं.
इसे भी देखें..FIFA World Cup : मेसी दूसरी बार गोल्डन बॉल अवार्ड जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप