वाशिंगटन (यूएसए) : अर्जेंटीना के स्टार लियोनेल मेसी ने अपनी शानदार फॉर्म कायम रखते हुए शनिवार को इंटर मियामी को लीग्स कप फाइनल जिताया.
लीग्स कप-2023 का फाइनल मैच शनिवार को खेला गया. इस मुकाबले में लियोनेल मेसी की इंटर मियामी और नैशविले के बीच टक्कर हुई. मैच काफी ज्यादा रोमांचक रहा और पेनल्टी शूटआउट में गया, जहां जीत 10-9 से इंटर मियामी की हुई.
अर्जेंटीना विश्व कप विजेता लियोनल मेसी ने नैशविले के खिलाफ पहला गोल 23वें मिनट में किया. इसके करीब 30 मिनट बाद मेजबान टीम ने फाफा पिकॉल्ट के माध्यम से गोल दागा और इंटर मियामी की बराबरी की.
निर्धारित 90 मिनट के दौरान दोनों टीमों के पास जीतने का मौका था. लेकिन दोनों ही टीमों ने शानदार डिफेंड किया. 120 मिनट तक स्कोर 1-1 की बराबरी पर खत्म होने के बाद मैच पेनल्टी शूटआउट में गया जहां बाजी इंटर मियामी ने मारी.