बार्सिलोना:मर्सिडीज टीम के ब्रिटिश चालक लुइस हेमिल्टन ने रविवार को सर्किट डी बार्सिलोना में हुए स्पेनिश ग्रां प्री फॉर्मूला वन रेस जीत ली है.
फॉर्मूला-1: लुइस हेमिल्टन ने जीता स्पेनिश ग्रां प्री - विश्व चैंपियनशिप
पांच बार के विश्व चैंपियन लुइस हेमिल्टन ने स्पेनिश ग्रां में पहला स्थान हासिल किया है. हेमिल्टन की ये सीजन की तीसरी जीत है.
Lewis Hamilton
हेमिल्टन ने अपने टीम साथी और पोल पोजीशन से रेस की शुरुआत करने वाले वालटेरी बोटास से आगे निकलकर पहला स्थान हासिल किया. वहीं रेड बुल के चालक मेक्स वर्सटेपन को तीसरा स्थान मिला.
इस जीत के बाद हेमिल्टन ने अब बोटास से फिर से विश्व चैंपियनशिप का खिताब वापस ले लिया है. हेमिल्टन की ये 76वीं करियर जीत है. इसके अलावा उनकी ये सीजन की तीसरी जीत है.