दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पेनाल्टी के बावजूद हैमिल्टन ने एफ-1 ब्रिटिश ग्रां प्री जीता - लुईस हेमिल्टन न्यूज

हेमिल्टन के साथी वी. वोटास ने तीसरा स्थान हासिल किया. उनको इस रेस से 16 अंक प्राप्त हुए. मैक्लारेन टीम के एन. नॉरिस ने चौथा स्थान हासिल किया.

lewis Hamilton wins F1 British GP despite penalty
lewis Hamilton wins F1 British GP despite penalty

By

Published : Jul 20, 2021, 6:49 AM IST

सिल्वरस्टोन:मर्सिडीज के ड्राइवर लुईस हैमिल्टन ने विवादों के बीच फॉर्मूला-1 ब्रिटिश ग्रां प्री जीत ली है. इस रेस से हेमिल्टन को 27 अंक मिले. फेरारी टीम के सी. लेकेरेक दूसरे स्थान पर रहे और इस रेस से 18 अंक प्राप्त किए.

हेमिल्टन के साथी वी. वोटास ने तीसरा स्थान हासिल किया. उनको इस रेस से 16 अंक प्राप्त हुए. मैक्लारेन टीम के एन. नॉरिस ने चौथा स्थान हासिल किया.

रविवार को स्कोर नहीं कर पाने के बावजूद, रेड बुल के मैक्स वेरस्टैपेन अभी भी 185 अंकों के साथ ड्राइवरों की चैंपियनशिप में आगे हैं. हैमिल्टन दूसरे स्थान पर हैं. उनके खाते में 177 अंक हैं.

ये भी पढे़ं- प्यार की पिच पर बोल्ड पृथ्वी शॉ की तूफानी पारी पर आया Rumored Girlfriend का ऐसा रिएक्शन

कंस्ट्रक्टर्स की स्थिति में, रेड बुल 289 अंकों के साथ खराब सप्ताहांत के बावजूद शीर्ष पर बना हुआ है, लेकिन मर्सिडीज अब केवल चार अंक पीछे है. उसके खात में 285 अंक हैं।मैकलेरन 163 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है.

2021 फॉर्मूला-1 सीजन का 11 वां दौर 1 अगस्त को हंगरिंग में हंगेरियन ग्रां प्री के रूप में आयोजित होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details