स्पॉ फ्रैकोरचैम्प्स: लुईस हैमिल्टन ने शुरू से आखिर तक बढ़त बनाए रखकर रविवार को यहां बेल्जियम ग्रां प्री जीती जो उनके करियर का 89वां खिताब है. अब वह माइकल शूमाकर के फॉर्मूला वन रिकॉर्ड से दो जीत पीछे हैं.
विश्व चैंपियन हैमिल्टन ने पोल पोजीशन से शुरुआत की और इसके बाद उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई. उन्होंने अपना प्रदर्शन चाडविक बोसमैन को समर्पित किया जिन्होंने मार्वल सीरिज की ब्लैक पैंथर फिल्म में जैकी राबिनसन और जेम्स ब्राउन के किरदार निभाए. उनका कैंसर के कारण शुक्रवार को निधन हो गया.
उन्होंने मर्सीडीज के अपने साथी वल्टारी बोटास को आठ सेकेंड से जबकि रेड बुल्स के मैक्स वर्सटाप्पन को 15 सेकेंड से पीछे छोड़ा.
रेनॉल्ट के डेनियल रिकॉर्डो ने चौथा स्थान हासिल किया और सबसे तेज लैप के कारण उन्हें अतिरिक्त अंक भी मिला. हैमिल्टन की सात रेस में यह पांचवीं जीत है और चैंपियनशिप में उन्होंने बोटास पर 47 अंक की बढ़त बना ली है.
इससे पहले अमेरिका में अश्वेत जैकब ब्लैक के खिलाफ पुलिस कार्रवाई को लेकर विभिन्न खेलों के खिलाड़ी भले ही मैच नहीं खेल रहे हैं लेकिन फॉर्मूला वन चैंपियन लुईस हैमिल्टन ने साफ किया था कि वह रविवार को होने वाली बेल्जियम ग्रां प्री का विरोध नहीं करेंगे.