अबू धाबी :मौजूदा एफ-1 वर्ल्ड चैम्पियन ब्रिटेन के लुइस हेमिल्टन अपनी टीम मसिर्डीज के साथ क्रिसमस तक नया करार चाहते हैं और इसमें वह करार की राशि में वृद्धि चाहते हैं. मर्सिडीज और हेमिल्टन के बीच का मौजूदा करार इस साल के अंत तक समाप्त हो रहा है और हेमिल्टन चाहते हैं कि उनका वेतन 3.5 करोड़ पाउंड सालाना से बढ़ाकर 4 करोड़ पाउंड सालाना कर दिया जाए.
हेमिल्टन ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, "आशा है कि क्रिसमस तक इस पर फैसला हो जाएगा. मैं अगले साल भी यहीं रहना चाहता हूं और यही कारण है कि मैंने टीम से कह दिया है कि मैं करार में कई बदलाव चाहता हूं."