दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

क्रिसमस तक करार की राशि में वृद्धि चाहते हैं हेमिल्टन - lewis Hamilton latest news

हेमिल्टन ने कहा, "आशा है कि क्रिसमस तक नए करार पर फैसला हो जाएगा. मैं अगले साल भी यहीं रहना चाहता हूं और यही कारण है कि मैंने टीम से कह दिया है कि मैं करार में कई बदलाव चाहता हूं."

हेमिल्टन
हेमिल्टन

By

Published : Dec 15, 2020, 5:32 PM IST

अबू धाबी :मौजूदा एफ-1 वर्ल्ड चैम्पियन ब्रिटेन के लुइस हेमिल्टन अपनी टीम मसिर्डीज के साथ क्रिसमस तक नया करार चाहते हैं और इसमें वह करार की राशि में वृद्धि चाहते हैं. मर्सिडीज और हेमिल्टन के बीच का मौजूदा करार इस साल के अंत तक समाप्त हो रहा है और हेमिल्टन चाहते हैं कि उनका वेतन 3.5 करोड़ पाउंड सालाना से बढ़ाकर 4 करोड़ पाउंड सालाना कर दिया जाए.

हेमिल्टन

हेमिल्टन ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, "आशा है कि क्रिसमस तक इस पर फैसला हो जाएगा. मैं अगले साल भी यहीं रहना चाहता हूं और यही कारण है कि मैंने टीम से कह दिया है कि मैं करार में कई बदलाव चाहता हूं."

यह भी पढ़ें- 'बाबर आजम की गैरमौजूदगी से टीम के प्रदर्शन पर नहीं पड़ेगा कोई असर'

हेमिल्टन ने अब तक कुल सात एफ-1 खिताब जीते हैं, जिनमें से छह मर्सिडीज के लिए जीते गए हैं. हेमिल्टन ने अपने करियर में अब तक कुल 92 एफ-1 रेसें जीती हैं, इनमें से 71 मर्सिडीज के लिए जीती गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details