दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अपने करियर के 100वें पोल पोजीशन पर होगी लुईस हैमिल्टन की नजर - लुईस हैमिल्ट करियर पोल पोजिशन

शनिवार को पुर्तगीज ग्रां प्री के लिए क्वालीफाईंग रेस है और लुईस हैमिल्टन इसके लिए पूरी तरह कमर कस चुके हैं. वह उस गलती से बचना चाहेंगे, जिसने उन्हें इमोला में पहले स्थान से वंचित कर दिया था.

lewis Hamilton chases 100th pole in Portuguese GP qualifying
lewis Hamilton chases 100th pole in Portuguese GP qualifying

By

Published : Apr 29, 2021, 6:28 PM IST

पोर्टिमाओ: विश्व चैम्पियन लुईस हैमिल्टन जब इस सप्ताहांत पुर्तगीज ग्रां प्री के लिए सर्किट पर उतरेंगे तो उनकी नजर अपने करियर का 100वां पोल पोजीशन हासिल करने पर होगी.

शनिवार को पुर्तगीज ग्रां प्री के लिए क्वालीफाईंग रेस है और लुईस हैमिल्टन इसके लिए पूरी तरह कमर कस चुके हैं. वह उस गलती से बचना चाहेंगे, जिसने उन्हें इमोला में पहले स्थान से वंचित कर दिया था.

लुईस हैमिल्टन

इटली में लुईस हैमिल्टन ने पोल पोजीशन से शुरुआत की थी लेकिन एक गलती के कारण वह नौवें स्थान पर खिसक गए थे पर उन्होंने शानदार वापसी करते हुए अंतत: दूसरा स्थान हासिल कर लिया था.

लुईस हैमिल्टन ने अब तक 99 मौकों पर पोल पोजीशन हासिल किया है और 96 मौकों पर रेस भी जीती है. इसका मतलब यह है कि पोल पोजीशन हासिल करने के बाद लुईस हैमिल्टन सिर्फ तीन बार पहले स्थान से चूके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details