पोर्टिमाओ: विश्व चैम्पियन लुईस हैमिल्टन जब इस सप्ताहांत पुर्तगीज ग्रां प्री के लिए सर्किट पर उतरेंगे तो उनकी नजर अपने करियर का 100वां पोल पोजीशन हासिल करने पर होगी.
शनिवार को पुर्तगीज ग्रां प्री के लिए क्वालीफाईंग रेस है और लुईस हैमिल्टन इसके लिए पूरी तरह कमर कस चुके हैं. वह उस गलती से बचना चाहेंगे, जिसने उन्हें इमोला में पहले स्थान से वंचित कर दिया था.
इटली में लुईस हैमिल्टन ने पोल पोजीशन से शुरुआत की थी लेकिन एक गलती के कारण वह नौवें स्थान पर खिसक गए थे पर उन्होंने शानदार वापसी करते हुए अंतत: दूसरा स्थान हासिल कर लिया था.
लुईस हैमिल्टन ने अब तक 99 मौकों पर पोल पोजीशन हासिल किया है और 96 मौकों पर रेस भी जीती है. इसका मतलब यह है कि पोल पोजीशन हासिल करने के बाद लुईस हैमिल्टन सिर्फ तीन बार पहले स्थान से चूके हैं.